टाइम मशीन होती तो ममता बनर्जी को बाबर के युग में भेज देते सुकांत मजूमदार

नई दिल्ली,14 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि अगर टाइम मशीन होती तो उन्हें और उनके समर्थकों को बाबर के युग में भेज देते।
राजधानी दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर सीएम ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार किया। सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी और उनके समर्थकों द्वारा की गई टिप्पणी बेहद असंवेदनशील है। बलात्कार जैसे अपराधों के संदर्भ में ऐसी टिप्पणियों का कोई स्थान नहीं है। इन बयानों से पता चलता है कि ममता बनर्जी और उनके समर्थक अब भी मध्ययुगीन मानसिकता में फंसे हुए हैं। हमारे पास टाइम मशीन नहीं है, वरना हम उन्हें बाबर के युग में वापस भेज देते, जहां शायद वह मानसिकता थी।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने दावा किया है कि बंगाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और सभी ने ममता सरकार को सत्ता से बेदखल करने का इरादा बना लिया है। उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में बंगाल की जनता अपनी बेटियों, धरोहरों को बचाने के लिए ममता को सत्ता की कुर्सी से हटाकर पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा को बैठाएगी।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी का यह बयान न केवल बंगाल की हर महिला का अपमान है, बल्कि गंभीर चिंता का विषय भी है। एक महिला मुख्यमंत्री की इस तरह की टिप्पणी एक बार फिर यह उजागर करती है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गई है। अब ममता बनर्जी का नैतिक कर्तव्य है कि वह बिना किसी देरी के पद छोड़ दें।
उत्तर बंगाल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए उन्होंने बताया कि जब सीएम कार्निवल में व्यस्त थीं, तब पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल में भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ दिल्ली से राहत सामग्री भेजी गई।
सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कठिन समय में उत्तर बंगाल के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। हम पीड़ितों को समय पर राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Oct 2025 3:38 PM IST