बिहार चुनाव लोकगायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल, पीएम मोदी को बताया प्रेरणास्रोत

पटना, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इस बीच बिहार की मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। उन्होंने बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकगायिका मैथिली ठाकुर को पूरी दुनिया सलाम करती है। मिथिला की बेटी ने कम उम्र में पूरी दुनिया में नाम किया है। भाजपा उनका स्वागत करती है।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। बिहार का वोटर एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। एनडीए ने सबसे पहले सीटों की घोषणा कर दी। विपक्ष हताशा और डिप्रेशन में है। विपक्ष अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है, पर हकीकत सब जानते हैं। अभी और विपक्ष के नेता एनडीए में शामिल होंगे। आगे-आगे देखिए होता है क्या।
उन्होंने कहा कि विपक्ष का टायर पंक्चर हो गया है और सारी हवा निकल गई है।
आईएएनएस से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में एनडीए से काफी प्रभावित हूं। इसलिए मैंने भाजपा ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा प्रेरणा देते हैं। मुझे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करके खुशी होगी। इस दौरान उन्होंने छठी मैया का भजन भी गाकर सुनाया।
अगर बिहार चुनाव की बात करें तो राज्य में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं, चुनावी नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी।
चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। दूसरी तरफ, राजनीतिक दलों की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, तो सियासी भविष्य की तलाश में नेताओं का एक पाले से दूसरे पाले में जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
--आईएनएस
एमएस/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Oct 2025 6:47 PM IST