एनसीआरटीसी ने मनाया ‘नमो भारत दिवस’, नमो भारत संचालन के दो सफल वर्ष पूरे, सिग्नेचर ट्यून लॉन्च

एनसीआरटीसी ने मनाया ‘नमो भारत दिवस’, नमो भारत संचालन के दो सफल वर्ष पूरे, सिग्नेचर ट्यून लॉन्च
भारत मंडपम में एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) द्वारा ‘नमो भारत दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन नमो भारत सेवाओं के शुरू होने के दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत मंडपम में एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) द्वारा ‘नमो भारत दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन नमो भारत सेवाओं के शुरू होने के दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर राज्य मंत्री तोखन साहू ने नमो भारत की सिग्नेचर ट्यून लॉन्च की, जिससे भारत की पहली अर्ध-उच्च गति क्षेत्रीय ट्रेन को एक विशिष्ट संगीत पहचान मिली। भारतीय शास्त्रीय संगीत और आधुनिक वेस्टर्न हार्मोनी के अनूठे संगम से सजी यह धुन ‘नमो भारत’ की उस भावना को दर्शाती है जो भारतीय परंपरा में जड़ें रखते हुए आधुनिकता की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में एनसीआरटीसी ने पिछले दो वर्षों की यात्रा को प्रस्तुत करते हुए यात्री सुविधाओं में सुधार, पर्यावरणीय एवं वित्तीय स्थिरता के प्रयासों और तकनीकी नवाचारों की झलक एक विशेष फिल्म के माध्यम से दिखाई।

इस अवसर पर आवास एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने संदेश भेजकर एनसीआरटीसी टीम को शुभकामनाएं दीं और नमो भारत की सफलता पर बधाई दी। राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि नमो भारत आधुनिक भारत का चमकता हुआ उदाहरण है। उन्होंने विशेष रूप से ट्रेन संचालन में महिलाओं की भागीदारी की सराहना की और कहा कि यह परियोजना गाजियाबाद व मेरठ जैसे शहरों में तेज, पर्यावरण अनुकूल और सतत विकास को गति दे रही है। उन्होंने कहा कि समय पर परियोजना का क्रियान्वयन सरकार की समावेशी अवसंरचना के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन की असली ताकत उसके परिवार की एकजुटता है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के समय परिजनों का साथ ही टीम को मजबूत बनाता है। कार्यक्रम में वार्षिक एनसीआरटीसी पुरस्कार समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही ‘व्हेन म्यूजिक डांस्ड- द आर.डी. बर्मन सागा’ शीर्षक से एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसे वेस्टर्न रेलवे फाइन आर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन ने प्रस्तुत किया।

वर्तमान में नमो भारत सेवाएं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 82 किलोमीटर में से 55 किलोमीटर हिस्से पर 11 स्टेशनों के साथ संचालित हो रही हैं। शेष मार्ग भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की 17 किलोमीटर लंबी प्राथमिक खंड का उद्घाटन कर भारत की पहली नमो भारत सेवा की शुरुआत की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Oct 2025 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story