क्रूरता और अपराध के जंगल में तब्दील हो रहा पश्चिम बंगाल मुख्तार अब्बास नकवी

क्रूरता और अपराध के जंगल में तब्दील हो रहा पश्चिम बंगाल मुख्तार अब्बास नकवी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य क्रूरता और अपराध के जंगल में तब्दील हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन लोगों को संरक्षण दे रही है जो बंगाल की गरिमा को बंधक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य क्रूरता और अपराध के जंगल में तब्दील हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन लोगों को संरक्षण दे रही है जो बंगाल की गरिमा को बंधक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां अत्याचार करने वालों का शासन चल रहा है। पश्चिम बंगाल, जिसे कभी उसकी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत के लिए पूरी दुनिया सम्मान देती थी, आज अपराध और जुल्म का गढ़ बनता जा रहा है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल जुर्म के जाल में फंसता जा रहा है। वहां का शासन उन जालिमों को बढ़ावा दे रहा है, जो राज्य की सांस्कृतिक और सामाजिक गरिमा को नष्ट करने की साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने बंगाल में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार जनता के हितों की रक्षा करने में विफल रही है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की तुलना जंगल से करते हुए कहा कि वहां जालिम जानवरों का बोलबाला है। ममता सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है और यह स्थिति न केवल चिंताजनक है, बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक है। मैं केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि बंगाल में कानून का राज बहाल हो सके।

बिहार के राजनीतिक परिदृश्य पर बोलते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बिहार की जनता सुशासन की निरंतरता के लिए जनादेश देगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, "बिहार में चुनावी रण में रणबांकुरों से ज्यादा रणछोड़ बहादुरों की संख्या दिख रही है।"

उन्होंने विपक्षी गठबंधन को अनाड़ी ड्राइवर और खिलाड़ी यात्रियों का समूह करार देते हुए कहा कि ऐसा गठबंधन कभी सफल नहीं हो सकता। नकवी ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता कुशासन को पूरी तरह खारिज करेगी और सुशासन को मजबूत करने के लिए एनडीए को समर्थन देगी।

उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में विकास और कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। बिहार की जनता सुशासन को बनाए रखने के लिए सही फैसला लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Oct 2025 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story