साइबर स्पेस, स्पेस-एनेबल्ड ऑपरेशंस, कॉग्निटिव वॉरफेयर पर ध्यान केंद्रित करती सीडीएस चौहान की किताब

साइबर स्पेस, स्पेस-एनेबल्ड ऑपरेशंस, कॉग्निटिव वॉरफेयर पर ध्यान केंद्रित करती सीडीएस चौहान की किताब
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सैन्य तैयारियों, युद्ध व युद्धों के ऐतिहासिक अनुभवों पर आधारित एक पुस्तक, ‘रेडी, रेलिवेंट एंड रिसर्जेंट II : शेपिंग अ फ्यूचर रेडी फोर्स’ लिखी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में इस पुस्तक का विमोचन किया।

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सैन्य तैयारियों, युद्ध व युद्धों के ऐतिहासिक अनुभवों पर आधारित एक पुस्तक, ‘रेडी, रेलिवेंट एंड रिसर्जेंट II : शेपिंग अ फ्यूचर रेडी फोर्स’ लिखी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में इस पुस्तक का विमोचन किया।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान द्वारा लिखी गई यह किताब भारत की सशस्त्र सेनाओं को भविष्य के युद्धों के लिए तैयार करने की व्यापक और दूरदर्शी रूपरेखा प्रस्तुत करती है। पुस्तक में युद्ध की बदलती प्रकृति का गहन विश्लेषण किया गया है। युद्ध के ऐतिहासिक विकास से लेकर आधुनिक समय के नए आयामों तक की विस्तृत चर्चा की गई है। इसमें साइबर स्पेस, स्पेस-एनेबल्ड ऑपरेशंस, कॉग्निटिव वॉरफेयर जैसे उभरते क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो आज की तकनीक-प्रधान युद्ध अवधारणा में अत्यंत महत्वपूर्ण हो चुके हैं।

जनरल चौहान ने अपनी पुस्तक में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक ऐसे मार्गदर्शन की परिकल्पना की है जो न केवल प्रौद्योगिकीगत प्रगति पर आधारित है बल्कि ऐतिहासिक अनुभवों और रणनीतिक दृष्टि से भी प्रेरित है। उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि आधुनिक युग में सैन्य नेतृत्व को केवल पारंपरिक युद्धक क्षमता तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्पेस डोमेन और सूचना युद्ध जैसे क्षेत्रों में भी दक्षता प्राप्त करनी होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुस्तक की सराहना की। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह महत्वपूर्ण व अनुभव से भरा दस्तावेज न केवल सशस्त्र बलों के रणनीतिक दृष्टिकोण को मजबूत करेगा, बल्कि नीति-निर्माताओं और रक्षा विशेषज्ञों के लिए भी एक महत्त्वपूर्ण संदर्भ के रूप में कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि भारत की सेनाएं आज आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं, और इस पुस्तक का दृष्टिकोण 'आत्मनिर्भर भारत' के सैन्य स्वरूप को और सशक्त करेगा। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सेंटर फॉर ज्वाइंट वॉरफेयर स्टडीज के महानिदेशक मेजर जनरल (डॉ.) अशोक कुमार और पेंटागन प्रेस के प्रकाशक राजन आर्या भी उपस्थित थे। यह पुस्तक भारत की भविष्य की रक्षा रणनीति, सैन्य आधुनिकीकरण और बहु-आयामी युद्धक्षमता की दिशा में एक महत्वपूर्ण बौद्धिक योगदान मानी जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Oct 2025 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story