महागठबंधन में फूट, सीट बंटवारे से लेकर सीएम चेहरे तक असहमति मंत्री जोगाराम पटेल

जयपुर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन में गहरी फूट साफ नजर आ रही है। अब तक कांग्रेस और राजद के बीच सीटों का बंटवारा तय नहीं हो सका है और यही इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि गठबंधन में अंदरूनी मतभेद गहरे हैं।
उन्होंने कहा, "जब चुनाव सिर पर हों और अब तक उम्मीदवारों का तय न होना, यह दर्शाता है कि महागठबंधन एकमत नहीं है।"
मंत्री पटेल ने कहा कि महागठबंधन अब तक यह भी तय नहीं कर पाया है कि उसका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम का चेहरा न तय होना ही बताता है कि महागठबंधन में फूट बढ़ रही है, घट नहीं रही। आने वाले दिनों में यह मतभेद और गहराएंगे।
जोगाराम पटेल ने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता केवल कागजों पर है, जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के अंदर कई दल असंतुष्ट हैं और कई नेता टिकट बंटवारे को लेकर नाराज हैं।
पटेल ने विपक्ष के हालिया अभियानों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने नारे बदलने और यात्राएं निकालने की कोशिश की, लेकिन बिहार की जनता सब समझती है।
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के भीतर झगड़ा होना तय है। जोगाराम पटेल ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार भी विकास और स्थिरता के नाम पर एनडीए की सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा पकड़ी है और जनता उसे आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को ही वोट देगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 4:49 PM IST