रांची में अपराधियों ने सीमेंट कारोबारी पर की अंधाधुंध फायरिंग, हालत नाजुक

रांची, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। रांची के कटहल मोड़ इलाके में बुधवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
45 वर्षीय राधेश्याम साहू कटहल मोड़ मार्केट एरिया में शांभवी इंटरप्राइजेज नामक छड़-सीमेंट की दुकान चलाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे अपनी दुकान के बाहर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत या विवाद के दोनों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से राधेश्याम साहू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें पांच से छह गोलियां लगी हैं। सूचना मिलते ही रांची पुलिस के वरिष्ठ अफसर और इलाके के थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से कई खाली खोखे बरामद किए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर उनकी तलाश शुरू की गई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए हथियारों के प्रकार का भी पता लगाया जा रहा है।
इस बात की जांच की जा रही है कि राधेश्याम की किसी से व्यावसायिक या निजी रंजिश तो नहीं थी। परिवार के लोगों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। कटहल मोड़ व्यस्त व्यावसायिक इलाका है। वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यावसायिक संगठनों ने पुलिस से हमलावरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 6:08 PM IST