हरियाणा पुन्हाना में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, पुलिस पर की थी फायरिंग

नूंह, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के नूंह जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के विशेष अभियान के तहत पुन्हाना सीआईए टीम को मंगलवार-बुधवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी।
देर रात बिछौर-इंदाना रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात अपराधी आबिद पुत्र खुर्शीद निवासी बिछौर और उसके साथी जाहिद हुसैन पुत्र सहीद निवासी खैचतांन थाना शहर पुन्हाना को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आबिद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुन्हाना सीआईए टीम इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर रात इंदाना रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अपराधी आबिद, जो कई संगीन मामलों में फरार चल रहा है, अपने साथी जाहिद के साथ मोटरसाइकिल पर गौ-तस्करी के इरादे से इलाके से गुजरने वाला है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी। करीब दस मिनट बाद एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल वहां पहुंची। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे और नाकेबंदी से पहले ही वापस मुड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक फिसल गई।
पुलिस के मुताबिक, खुद को घिरा देख आबिद ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने फायर किया, जिसमें गोली आबिद के दाहिने पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा।
इस बीच उसका साथी जाहिद हुसैन भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने उसे भी पीछा कर पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आबिद नूंह-मेवात क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ 12 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, गौ-तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूट, गैंगस्टर एक्ट और उगाही जैसे अपराध शामिल हैं।
वर्ष 2020 में उस पर गौ-तस्करी और आर्म्स एक्ट, 2020 में ही पुलिस पर हमला, 2022 में पॉक्सो और अपहरण, जबकि 2023 में हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस का कहना है कि आबिद लंबे समय से फरार था और इलाके में सक्रिय आपराधिक गिरोह का सदस्य है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 6:08 PM IST