हिंदू एकजुट हैं और इसका परिणाम बिहार चुनाव में दिखाई देगा श्रीराज नायर

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने वर्षों तक तुष्टीकरण की राजनीति की।
श्रीराज नायर ने कहा कि राजद-कांग्रेस ने मुसलमानों को आगे बढ़ाने का काम किया और हिंदुओं की उपेक्षा की। अब हिंदू जाग गया है और एकजुट है। इसका परिणाम बिहार चुनाव में देखने को मिलेगा।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज के दौरान राजद ने हिंदुओं को जातियों में बांटकर लड़वाया। कांग्रेस ने भी यही किया। उन्होंने चुनाव आयोग के अवैध वोटरों को मतदाता सूची से हटाने के कदम का स्वागत किया और दावा किया कि इस बार हिंदू समाज जात-पात से ऊपर उठकर एकजुट है।
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि चौधरी राज्य के मुद्दों पर जानकारी रख सकते हैं, लेकिन विदेश नीति और कूटनीति विशेषज्ञों का विषय है।
उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, आतंकियों को भारत भेजने और निर्दोष नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया। नायर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसीलिए, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम को अपने प्रदेश के बारे में सोचना चाहिए। देश के बारे में सोचने के लिए विशेषज्ञ हैं।
उन्होंने एनसीपी विधायक संग्राम जगताप के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है, जिसे देश-विदेश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। दीपावली के लिए दीये, रंगोली, मिठाई और लाइटिंग जैसी सामग्री हिंदू व्यापारियों से ही खरीदनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का अपमान करने वालों या हिंदू मान्यताओं को न मानने वालों से कोई सामान नहीं खरीदा जाना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद इस रुख पर कायम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 6:12 PM IST