जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 की पुलिस ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी तरुण भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी-3 गोल चक्कर से दबोचा गया।

ग्रेटर नोएडा, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 की पुलिस ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी तरुण भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को थाना क्षेत्र के अंतर्गत पी-3 गोल चक्कर से दबोचा गया।

इससे पहले इस प्रकरण में मुख्य अभियुक्त फराज को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस के मुताबिक, घटना 12 अक्टूबर की रात की है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि अभियुक्त फराज अपनी ओडी कार बेचने के लिए उसे सेक्टर पी-3 में दिखाने आया था। कार के दाम को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान फराज ने अपने साथी तरुण भाटी और अन्य लोगों को फोन कर मौके पर बुला लिया।

आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंचे तरुण भाटी और उसके साथियों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इतना ही नहीं, जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायरिंग भी की गई, जिसमें एक गोली पीड़ित के फोन और पैर में लगी। इसके बाद सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

इस घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत पर थाना बीटा-2 पुलिस ने 13 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी फराज को अगले ही दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी क्रम में फरार चल रहे सह-अभियुक्त तरुण भाटी पुत्र राजेंद्र सिंह भाटी निवासी सी-8-1002 सीजीई ए.डब्ल्यू.एच.ओ. केंद्रीय विहार थाना बीटा-2 (ग्रेटर नोएडा) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना बीटा-2 पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Oct 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story