बिहार में कांग्रेस की स्थिति कमजोर, महत्वाकांक्षी रवैया महागठबंधन को पहुंचाएगा नुकसान संजय निरुपम

बिहार में कांग्रेस की स्थिति कमजोर, महत्वाकांक्षी रवैया महागठबंधन को पहुंचाएगा नुकसान  संजय निरुपम
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस के रवैये को गठबंधन के लिए नुकसानदेह बताया।

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस के रवैये को गठबंधन के लिए नुकसानदेह बताया।

निरुपम ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का वोट शेयर मात्र 5-7 प्रतिशत है, फिर भी वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बराबर सीटों की मांग कर रही है।

उन्होंने कांग्रेस के इस रवैये को अतिमहत्वाकांक्षी करार देते हुए कहा कि पार्टी हमेशा सहयोगी दलों का उपयोग अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए करती है। कांग्रेस का यह रवैया गठबंधन की एकजुटता को कमजोर कर सकता है, जिसका खामियाजा बिहार चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

संजय निरुपम ने प्रसिद्ध अभिनेता पंकज धीर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंकज धीर ने टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी। वो न केवल एक उम्दा कलाकार, बल्कि एक महान इंसान और हमारे निजी मित्र थे। उनका निधन भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। ऐसे कलाकार कम ही जन्म लेते हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ मानवीयता की मिसाल कायम की हो।

विदेश नीति के मुद्दे पर बोलते हुए निरुपम ने कहा कि अफगानिस्तान भारत का परंपरागत मित्र रहा है। यूपीए सरकार के दौरान भारत ने वहां संसद भवन, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। तालिबान के सत्ता में आने के बावजूद अफगानिस्तान के साथ रिश्ते बनाए रखना कूटनीतिक रूप से सही कदम है।

उन्होंने पाकिस्तान को भारत का दुश्मन करार देते हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है, जो तब तक जारी रहेगा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा।

महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक संग्राम अरुण जगताप के विवादित बयान पर भी संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया दी। निरुपम ने कहा कि विधायक जगताप के विवादित बयान को लेकर एनसीपी नेतृत्व ने गंभीरता दिखाई है। पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्वयं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह स्पष्ट करता है कि एनसीपी अपने नेताओं की अनुशासनहीनता या गैर-जिम्मेदाराना बयानों को गंभीरता से ले रही है। अब विधायक को अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण देना होगा। यह कदम राजनीतिक जवाबदेही और पार्टी की साख बनाए रखने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Oct 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story