हरियाणा नारनौल पुलिस चौकी में तार से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

नारनौल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के नारनौल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस चौकी के अंदर 30 वर्षीय एक युवक ने तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान गांव कोथल कलां निवासी बलवान सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने युवक को नशे की हालत में जिला उपायुक्त (डीसी) आवास के सामने से लाया था। मृतक गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था।
मृतक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बलवान पिछले चार दिनों से घर से गायब था। बीती रात उसने फोन करके 10 हजार रुपए की आवश्यकता बताई और नारनौल के महावीर चौक पर खड़ा होने की सूचना दी थी।
इसके बाद ओमप्रकाश और संजय उसे लेने के लिए महावीर पहुंचे, लेकिन समझाने के बाद भी बलवान उनके साथ नहीं गया। बाद में रात करीब 10 बजे पुलिस ने फोन करके बताया कि बलवान नशे में जिला उपायुक्त (डीसी) आवास के पास मिला है और उसे आकर ले जाएं।
ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह महेंद्रगढ़ थाने के एसएचओ गांव पहुंचे और उन्हें नारनौल पुलिस चौकी चलने को कहा। चौकी पहुंचने पर उन्हें फांसी पर लटके बलवान का शव दिखाया गया, जिसकी उन्होंने शिनाख्त की।
इस दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और डीएसपी भारत भूषण भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिसकर्मियों ने बताया कि डायल 112 की गाड़ी युवक को नशे की हालत में लाई थी, जिसकी सूचना किसी ने फोन पर दी थी।
पुलिस चौकी में लाए जाने के बाद बलवान वॉशरूम का बहाना बनाकर टॉयलेट में गया, जहां उसने बिजली के तार का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक बाहर न आने पर पुलिसकर्मियों ने देखा और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। बलवान अविवाहित था और ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च चलाता था। पुलिस अब आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 7:40 PM IST