बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी दिव्या गौतम

बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी दिव्या गौतम
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम ने बुधवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा (माले) के टिकट पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी और यह युवाओं की सरकार होगी।

पटना, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम ने बुधवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा (माले) के टिकट पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी और यह युवाओं की सरकार होगी।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दीघा विधानसभा में कई स्थानीय समस्याएं हैं, जिनका समाधान अब तक नहीं हुआ। बिहार में बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे अहम हैं। पटना में दिन-दहाड़े अस्पताल में घुसकर हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं। जलभराव और रोज होने वाली दुर्घटनाएं भी बड़ी समस्याएं हैं। मैं बचपन से दीघा की जनता के मुद्दों को देख रही हूं, लेकिन आज तक स्थानीय विधायक को सक्रिय नहीं देखा।

उन्होंने महागठबंधन और भाकपा (माले) द्वारा उन पर जताए गए भरोसे का हवाला देते हुए कहा कि वह इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगी। 2012 में पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कम अंतर से हार का जिक्र करते हुए दिव्या ने कहा कि मैं हारी नहीं, मुझे हराया गया। अब यह नहीं चलेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण के दावों पर तंज कसते हुए दिव्या ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को लॉलीपॉप थमाकर ठगा है। उनके खातों में 10,000 रुपए मदद के तौर पर भेजकर उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश की गई। आशा कार्यकर्ताओं और रसोइयों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। संविदा को नौकरी नहीं माना जा सकता।

दीघा विधानसभा सीट भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती रही है। भाजपा ने यहां से संजीव चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दीघा विधानसभा से महागठबंधन की ओर से भाकपा (माले) ने दिव्या गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है।

भाकपा (माले) नेता शशि यादव ने आईएएनएस से कहा कि पटना विश्वविद्यालय में लगातार संघर्ष करने वाली दिव्या गौतम दीघा विधानसभा में बदलाव की आंधी लाएंगी। जनता के लिए कोई काम नहीं हुआ है। सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में आपसी सहमति है और एक-दो दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि एनडीए में भगदड़ मची है, जबकि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Oct 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story