यूपीः लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

शामली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
दरअसल, शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के मिडवे रेस्टोरेंट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक इलाके में लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां दोनों बदमाशों के पैरों में लगी और वे घायल हो गए।
एएसपी शामली संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बदमाशों ने बीती रात ही करीब 8 बजे महिला से लूट की थी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मेहरबान और मोनू उर्फ साकिर के रूप में हुई है। दोनों बदमाश शामली के ही मोहल्ला पंसरियांन के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन दोनों पर एक दर्जन से अधिक लूट और चेन स्नैचिंग के मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों दिन और रात में खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।
इनकी वजह से शहर में महिलाओं में डर और दहशत का माहौल बना हुआ था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस टीम लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को सफलता मिली और मिडवे रेस्टोरेंट के पास इनका सामना हो गया। मौके से पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों से पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिलहाल, घायल बदमाशों को पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 8:59 PM IST