केरल के सीएम विजयन ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर जताया दुख

केरल के सीएम विजयन ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर जताया दुख
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वे केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन से अत्यंत दुःखी हैं, जो आयुर्वेदिक उपचार के लिए केरल में थे।

तिरुवनंतपुरम, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वे केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन से अत्यंत दुःखी हैं, जो आयुर्वेदिक उपचार के लिए केरल में थे।

उन्होंने लिखा कि अफ्रीका में लोकतंत्र और सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान अतुलनीय था। केरल की ओर से, मैं उनके परिवार और केन्या की जनता के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

80 ​​वर्ष की आयु में, सुबह की सैर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से केरल के कूथाट्टुकुलम में उनका निधन हो गया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ओडिंगा को 'भारत का प्रिय मित्र' बताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे प्रिय मित्र और केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री, रैला ओडिंगा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वे एक प्रखर राजनेता और भारत के प्रिय मित्र थे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान से ही मुझे उन्हें करीब से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और हमारा जुड़ाव वर्षों तक जारी रहा।"

ओडिंगा छह दिन पहले अपनी बेटी और परिवार के करीबी सदस्यों के साथ कूथाट्टुकुलम पहुंचे थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे टहलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके पार्थिव शरीर को कूथाट्टुकुलम के देवा मठ अस्पताल में रखा गया है।

केन्याई राजनीति में चार दशकों से भी ज्यादा समय तक एक प्रमुख हस्ती रहे ओडिंगा ने 2008 से 2013 तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। ओडिंगा अपने जोशीले भाषणों और जमीनी स्तर पर जुड़ाव के लिए प्रसिद्ध थे। वे आधुनिक केन्याई लोकतंत्र को आकार देने में एक प्रमुख व्यक्ति थे।

उन्होंने 2007-08 के चुनाव-पश्चात हिंसा को समाप्त करने वाले सत्ता-साझाकरण समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक ऐसे राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरे जिन्होंने संवाद और सुधार की वकालत की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Oct 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story