बिहार चुनाव मैथिली ठाकुर ने टिकट मिलने पर भाजपा नेतृत्व का जताया आभार

दरभंगा, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा ने दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसको लेकर मैथिली ने बुधवार को भाजपा नेतृत्व का आभार जताया।
एनडीए की ओर से अलीनगर से टिकट मिलने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचने पर मिथिला की लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने प्रधानमंत्री और बिहार के सीएम के साथ केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।
मैथिली ने कहा कि भाजपा ने मुझे जनसेवा का अवसर दिया है, यह मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है। मैंने 25 वर्ष गायन को दिए हैं। अब जनसेवा को दूंगी।
इससे पहले मैथिली ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुझ पर विश्वास व्यक्त करने हेतु भाजपा एवं एनडीए के समस्त केंद्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करती हूं। अलीनगर की जनता की सेवा तथा भाजपा-एनडीए की लोकहितकारी नीतियों को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहूंगी।
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की गायिका मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुई थीं।
फिलहाल, मैथिली ठाकुर को बिहार चुनाव में उतारकर भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। इसके जरिए पार्टी की कोशिश मिथिलांचल क्षेत्र में मैथिली की लोकप्रियता, खासकर युवाओं और सांस्कृतिक उत्साही लोगों के बीच, का लाभ उठाकर अलीनगर सीट पर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।
भाजपा में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री से बहुत प्रभावित हूं। मैं यहां समाज की सेवा करने और बिहार के विकास में योगदान देने आई हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 11:12 PM IST