बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित, कांग्रेस का पतन तय बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है और एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनने जा रही है। बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा और जनता 'लालू के जंगलराज' को दोबारा नहीं देखना चाहती।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी ने उन्हें वैशाली जिले की लालगंज और हाजीपुर विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। जैसे देश की जनता पीएम मोदी के साथ है, वैसे ही बिहार की जनता नीतीश कुमार और एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है। एनडीए की सरकार बनना तय है और बिहार विकास के रास्ते पर और तेजी से आगे बढ़ेगा।
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में अपने पतन की ओर बढ़ रही है। मैं बिहार के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे एनडीए को वोट देकर विकास और सुशासन को मजबूत करें। बिहार में एनडीए की जीत विकास की गति को तेज करेगी।
उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में जहां-जहां जाती है, वहां बंटाधार होता है। बिहार में भी यही नजारा दिख रहा है। कांग्रेस की स्थिति बिहार में कमजोर है और यह प्रवृत्ति भविष्य में भी जारी रहेगी।
इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने हिंदी भाषा के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, "हिंदी किसी की दुश्मन नहीं है। यह देश को जोड़ने वाली भाषा है। इसका विरोध करने का मतलब देश को तोड़ने का प्रयास करना है।"
उन्होंने तमिलनाडु में हिंदी के विरोध को खारिज करने के फैसले का स्वागत किया और इसे देश की एकता के लिए सकारात्मक कदम बताया।
उन्होंने कहा, "मैं तमिलनाडु के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने हिंदी के विरोध को खारिज किया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 11:21 PM IST