मध्य प्रदेश कटनी में अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक की पिटाई, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश कटनी में अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक की पिटाई, मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के कटनी में बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने पर एक दलित युवक के साथ अमानवीय और घृणित घटना सामने आई है। गांव के दबंगों ने न सिर्फ युवक की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसके ऊपर मूत्र त्याग जैसी शर्मनाक हरकत भी की है।

कटनी, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कटनी में बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने पर एक दलित युवक के साथ अमानवीय और घृणित घटना सामने आई है। गांव के दबंगों ने न सिर्फ युवक की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसके ऊपर मूत्र त्याग जैसी शर्मनाक हरकत भी की है।

पीड़ित राजकुमार चौधरी ने बताया कि उसने अपने खेत के पास हो रहे अवैध खनन का विरोध किया था। इससे गुस्साए गांव के सरपंच रामानुज पांडेय, उनके बेटे पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और अन्य लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने आई पीड़ित की मां को भी बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट की गई।

पीड़ित का आरोप है कि पिटाई के दौरान सरपंच के पुत्र पवन पांडेय ने उसके ऊपर मूत्र त्याग किया, जिसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपियों ने जातिगत गालियां दीं और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

घायल युवक ने मां के साथ तीन दिन जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने गांव में वापस न आने की भी बात कही है। इसलिए वह अब गांव लौटने से भी डर रहा है। दंबगों ने कहा है कि वापस गांव में आओगे तो अच्छा नहीं होगा, सोच समझकर ही गांव में वापस आना। उन लोगों ने मेरी इतनी पिटाई की कि मैं तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित राजकुमार चौधरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सामाजिक समानता और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गई है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Oct 2025 9:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story