रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात, कहा- वहां कुछ भी कहने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की एक्टिंग और गानों के तो सभी दीवाने हैं लेकिन अब लगता है कि अपनी लेखन शैली से भी रानी चटर्जी फैंस का दिल जीतना चाहती हैं।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी है। उन्होंने रिश्तों को निभाने और दी जाने वाली अहमियत पर बात की है।
रानी चटर्जी ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने दिल की बात लिखी है। ऐसा पहली बार है जब रानी ने अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोया हो। उन्होंने लिखा, "वहां कुछ भी कहने की जरूरत नहीं, जहां आपके कहे शब्दों को अहमियत न मिले, जो बात आपके लिए जरूरी है, वो किसी और के लिए बेमतलब की हो सकती है। हो सकता है कि जो रिश्ता आपके लिए अहमियत रखता हो, वो किसी और के लिए सिर्फ समय बिताने का जरिया हो।" रानी ने पोस्ट में काफी कुछ लिखा है और आखिर में इसे अपने दिल की बात बताया है।
रानी का लिखा पोस्ट वाकई प्रेरणादायक है और किसी को भी मोटिवेट कर सकता है। इससे पहले एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में आए बच्चे इशित भट्ट की क्लास लगाई थी, जिसने अपने रूड बिहेवियर से एक्टर का अपमान किया था। सोशल मीडिया पर बच्चे और उसके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने वीडियो को पोस्ट कर जनरेशन पर सवाल किया था कि आने वाली जनरेशन कहां जा रही है। उन्होंने लिखा था, "कह ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है।"
बता दें कि शो के आखिर में इशित रामायण के सवाल पर हार गए थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी फिलहाल ब्रेक पर चल रही हैं और अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं। एक्ट्रेस ज्यादा समय जिम में बिता रही हैं। रानी कई फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, जिनमें उनकी 'परिणयय सूत्र' शामिल है। इस फिल्म में रानी ने एक नहीं बल्कि दो-दो हीरो के साथ स्क्रीन शेयर की है। इसके अलावा उनकी 'जय मां सतोषी', 'प्रिया ब्यूटी पार्लर', 'चुगलखोर बहुरिया', 'सास बहू और यमराज' रिलीज हो चुकी हैं। सभी फिल्मों को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Oct 2025 12:47 PM IST