बेटी संग बनारसी घाटों पर घूमते दिखे ऋचा और अली, खानों का चखा स्वाद

मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा हाल ही में अपनी बेटी जुनेरा के साथ वाराणसी पहुंचीं, जहां उनके पति अली फजल इन दिनों 'मिर्जापुर: द मूवी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह यात्रा सिर्फ शूटिंग से जुड़ी नहीं थी, बल्कि एक खास पारिवारिक पल का जरिया भी थी।
ऋचा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया, ''अली लगातार शूटिंग कर रहे हैं और उनके पास अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में मुझे लगा कि यह एक अच्छा मौका है जब हम सब एक साथ कुछ वक्त बिता सकते हैं।''
वाराणसी में ऋचा, अली और उनकी बेटी ने घाटों पर सैर की। उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखा और कुछ ऐसे पुराने स्थानों की भी यात्रा की, जो अली के 'मिर्जापुर' के शुरुआती दिनों से जुड़ी उनकी यादों का हिस्सा हैं। यह ट्रिप यादों को ताजा करने और रिश्तों को और गहरा करने का अवसर बना।
आईएएनएस से बात करते हुए ऋचा ने बताया कि वाराणसी उनके और अली दोनों के लिए एक भावनात्मक जुड़ाव रखने वाला शहर है। अली के लिए यह 'मिर्जापुर' की शुरुआत का शहर है, वहीं उनके लिए यह उनकी चर्चित फिल्म 'मसान' से जुड़ा हुआ है।
ऋचा ने कहा, ''यह सिर्फ अली के जन्मदिन मनाने की बात नहीं थी, बल्कि जिंदगी की भागदौड़ से थोड़ा रुककर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने और उन पलों को संजोने की कोशिश भी है।''
'मिर्जापुर' की बात करें तो यह एक लोकप्रिय वेब सीरीज है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, और रसिका दुग्गल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बसे एक अपराधी और व्यापारी 'कालीन भैया' के इर्द-गिर्द घूमती है।
पहले सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर और अन्य कलाकार शामिल थे। दूसरे सीजन में विक्रांत और श्रिया को छोड़ बाकी कलाकार मौजूद रहे, साथ ही विजय वर्मा और ईशा तलवार जैसे नए चेहरे भी जुड़े।
यह सीरीज मुख्यतः उत्तर प्रदेश के शहरों में शूट की गई है, जिनमें मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Oct 2025 10:50 AM IST