पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए बिहार में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
खंडेलवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पिछले 20 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने बिहार में अभूतपूर्व विकास किया है। बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी। इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे स्टार प्रचारक हर राज्य में जाते हैं। यूपी सीएम एनडीए और भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष सत्ता से बेदखल हो चुका है। देश की जनता धीरे-धीरे इन्हें खारिज कर रही है। पीएम मोदी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, जिसके कारण विपक्ष में छटपटाहट है। ये लोग सत्ता में वापसी के लिए तरह-तरह की राजनीतिक चालें चल रहे हैं, लेकिन जनता उनकी पैतरेबाजियां समझ चुकी है। यही कारण है कि वे लगातार चुनाव हार रहे हैं। देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जो प्रगति की है और विश्व मंच पर भारत की जो अमिट पहचान बनी है, उसके आगे विपक्ष की रणनीति बेअसर है।
एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है। कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि मृत व्यक्तियों, घर छोड़ चुके लोगों, डबल वोटरों या अवैध रूप से रह रहे लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने चाहिए। चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर लागू कर अपने अधिकार का सही उपयोग किया। अब इसे पूरे देश में लागू करना आवश्यक है। घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल होने की प्रक्रिया को ठीक करना जरूरी है, ताकि लोकतंत्र स्वस्थ हो सके। विपक्ष का एसआईआर पर दोहरा रवैया उनका दोहरा चरित्र उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली दिल्लीवासियों के लिए कई तोहफे लेकर आई है। पीएम मोदी ने जीएसटी का तोहफा दिया और सीएम रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दिल्लीवासियों की भावनाओं को आवाज दी। कोर्ट ने उनकी अपील स्वीकार की, और इस बार दीपावली पर ग्रीन पटाखे जलाए जाएंगे।
भाजपा सांसद ने टीएमसी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बंगाल में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। वहां पिछले कई वर्षों से निरंकुश शासन चल रहा है। लोग सुरक्षित नहीं हैं। ममता बनर्जी कहती हैं कि लड़कियों को बाहर नहीं निकलना चाहिए। मैं मांग करता हूं कि टीएमसी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर खंडेलवाल ने कहा कि हमें इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि कौन क्या कहता है। हमें पीएम मोदी पर भरोसा है। भारत के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। हमारी सरकार विवेकपूर्ण निर्णय लेती है, और सभी को इस पर निश्चिंत रहना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Oct 2025 5:27 PM IST