सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी को 8 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी को 8 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। 2009 बैच के आरोपी आईपीएस अधिकारी की वर्तमान में रोपड़ रेंज में तैनाती थी। सीबीआई ने डीआईजी के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यह अधिकारी शिकायतकर्ता से हर महीने अवैध वसूली भी मांग रहा था।
सीबीआई ने गुरुवार को आरोपी अधिकारी और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि डीआईजी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को 'निपटाने' और उसके कारोबार पर आगे कोई जबरन या प्रतिकूल कार्रवाई न करने के बदले 8 लाख रुपए की रिश्वत और हर महीने नियमित अवैध भुगतान की मांग की थी। यह राशि कथित तौर पर एक बिचौलिए के माध्यम से मांगी गई थी।
जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में शिकायतकर्ता से डीआईजी की ओर से 8 लाख की रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैप कार्यवाही के दौरान, डीआईजी को एक कॉल किया गया, जिसमें अधिकारी ने भुगतान की पुष्टि की और बिचौलिए व शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय आने का निर्देश दिया। इसके बाद, सीबीआई टीम ने अधिकारी को उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही, सीबीआई ने पंजाब और चंडीगढ़ स्थित डीआईजी के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और कई दस्तावेज बरामद किए गए।
कार्रवाई में सीबीआई को लगभग 5 करोड़ रुपए की नकदी, लगभग 1.5 किलोग्राम वजन के आभूषण, पंजाब में अचल संपत्तियों और उससे जुड़े दस्तावेज, दो लग्जरी वाहनों (मर्सिडीज और ऑडी) की चाबियां, 22 लग्जरी घड़ियां और लॉकर की चाबियां मिलीं।
सीबीआई ने दूसरे आरोपी व्यक्ति के पास से 21 लाख रुपए नकद बरामद किए। जांच एजेंसी ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Oct 2025 9:26 PM IST