दीपावली के पावन अवसर पर 'नौ देवी नवदुर्गा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

दीपावली के पावन अवसर पर नौ देवी नवदुर्गा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। फिल्म 'नौ देवी नवदुर्गा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जल्द होने वाला है। गुरुवार को अभिनेत्री स्वास्तिका राय ने सोशल मीडिया के जरिए इसके प्रीमियर की जानकारी दी।

मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। फिल्म 'नौ देवी नवदुर्गा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जल्द होने वाला है। गुरुवार को अभिनेत्री स्वास्तिका राय ने सोशल मीडिया के जरिए इसके प्रीमियर की जानकारी दी।

स्वास्तिका राय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस दीपावली, एक शानदार फिल्म 'नौ देवी नवदुर्गा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 18 अक्टूबर, शनिवार को शाम 6:30 बजे और 19 अक्टूबर, रविवार को सुबह 10 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल पर होगा।"

स्वास्तिका ने कहा, "भोजपुरी की प्यारी फिल्म 'नौ देवी नवदुर्गा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 18 अक्टूबर को होने जा रहा है।"

एस.आर.के. म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म में भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री रिंकू घोष और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा आस्था सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, रूपा मिश्रा, श्रद्धा नवल और सोनिया मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। रिंकू घोष का दमदार अभिनय फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है, जो दर्शकों को भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देगा।

फिल्म का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

ट्रेलर में कहानी की झलक दिखाई गई है, जो आध्यात्मिकता और सामाजिक जागरूकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करती है। यह फिल्म दीपावली पर दर्शकों के लिए एक सार्थक मनोरंजन का वादा करती है।

अभिनेत्री रिंकू घोष ने साल 2004 में भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था। वह कई लोकप्रिय भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। रिंकू घोष भोजपुरी की कई हिट फिल्मों में बतौर नायिका काम कर चुकी हैं।

उन्होंने भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी, रवि किशन, और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे कई बड़े स्टार के साथ स्क्रीन भी शेयर की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Oct 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story