गुजरात जामनगर की कलाकार ने दीपावली पर देशभक्ति और बलिदान की कहानी बयां करती ‘शौर्य’ रंगोली बनाई

गुजरात जामनगर की कलाकार ने दीपावली पर देशभक्ति और बलिदान की कहानी बयां करती ‘शौर्य’ रंगोली बनाई
गुजरात के जामनगर की एक कलाकार ने इस वर्ष दीपावली के पावन अवसर पर देशभक्ति और बलिदान की एक सशक्त कहानी बयां करती रंगोली तैयार की है, जिसने हर भारतीय के दिल को छू लिया।

जामनगर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के जामनगर की एक कलाकार ने इस वर्ष दीपावली के पावन अवसर पर देशभक्ति और बलिदान की एक सशक्त कहानी बयां करती रंगोली तैयार की है, जिसने हर भारतीय के दिल को छू लिया।

उनकी कलाकृति का शीर्षक ‘शौर्य’ (एक राष्ट्र, एक ज्योति) है। यह महिला कलाकार पिछले 15 वर्षों से घर पर विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाती आ रही हैं। इस रंगोली का विषय केवल सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले में शहीद हुए 26 निर्दोष लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी है।

कलाकार ने बताया कि उन्होंने अपनी रंगोली के हर कण में भारत की मिट्टी, बलिदान के रक्त और देशभक्ति की आग को उकेरा है। रंगोली में एक ओर भारतीय महिला का चेहरा दर्शाया गया है, जो हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के दुःख का प्रतीक है। उसकी आंखों में दर्द और बेबसी झलकती है, जो पूरे देश के दुःख को प्रतिध्वनित करती है। दूसरी ओर, भारतीय सैनिक का चेहरा उभरता है, जिसकी आंखों में क्रोध, साहस और न्याय की तीव्र इच्छा झलकती है। यह सैनिक हर भारतीय के आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ जज्बे का प्रतिनिधित्व करता है।

रंगोली के केंद्र में भारतीय लड़ाकू विमान तिरंगे की पृष्ठभूमि में उड़ान भरते दिखाई देते हैं, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदेश – न्याय, प्रतिशोध और एकता – का प्रतीक हैं।

रंगोली कलाकार रिद्धि ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "हर साल जामनगर में अपने निवास स्‍थान पर किसी भी एक विषय का चयन कर विशेष थीम पर रंगोली बनाती हूं। इस बार की थीम का शीर्षक ‘शौर्य’ (एक राष्ट्र, एक ज्योति) है। यह रंगोली केवल श्रद्धांजलि नहीं है, बल्कि यह संदेश है कि भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा। हमारे सैनिकों की बहादुरी और हमारे राष्ट्र की ज्योति हमेशा जलती रहेगी।"

उन्‍होंने बताया कि लगभग पांच फीट लंबी और चार फीट चौड़ी यह रंगोली साधारण चिरोड़ी रंगों से बनाई गई है और इसे तैयार करने में लगभग दस दिन का अथक प्रयास लगा। रंगोली अब पूरी हो गई है और इसे देखने के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

कलाकार रिद्धि ने कहा कि यह कलाकृति पहलगाम आतंकवादी हमले के सभी निर्दोष पीड़ितों को समर्पित है। जामनगर के हृदय में रची गई यह रंगोली सिर्फ एक कलाकृति नहीं, बल्कि राष्ट्र की भावना और देशभक्ति की प्रतीक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Oct 2025 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story