‘राजनीति में सेवा सबसे बड़ी चुनौती’, खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने पर बोले मनोज तिवारी

पटना,17 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राजनीति में आने के बाद सेवा सबसे बड़ी चुनौती होती है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खेसारी लाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि युवाओं और कलाकारों को राजनीति में आना चाहिए। खेसारी लाल मेरे भाई हैं, लेकिन राजनीति में आने के बाद सेवा की चुनौती का सामना करना होगा। मैं उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जब किसी पार्टी के दिल में राज्य का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होती है, तो गठबंधन में समझौते हो जाते हैं। लेकिन जहां दिल नहीं मिलते और केवल सत्ता की लालसा होती है, वहां महागठबंधन जैसी स्थिति बनती है।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए ने सीट बंटवारे को समय पर पूरा कर लिया है और बिहार में उत्साह का माहौल है। तिवारी ने कहा कि आज पहले चरण की सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन है। मैं बक्सर सहित अन्य जगहों पर जा रहा हूं। जनता में जबरदस्त उत्साह है।
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि वे बड़े-बड़े दावे करने वाले लोग मैदान छोड़कर भाग गए हैं। मुझे तो हर जगह एनडीए की लहर दिखाई दे रही है, प्रशांत किशोर जैसे लोग कहीं दिखाई नहीं दे रहे। बिहार में एनडीए की लहर है और मुझे विश्वास है कि जीत एनडीए की होगी।
उन्होंने कहा कि एनडीए का विरोध करने वाला बिहार का विरोध करेगा, क्योंकि जनता विकास के साथ खड़ी है।
बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा सांसद मनोज तिवारी का नाम भी शामिल है। तिवारी भाजपा और एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में रैली और चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 2:49 PM IST