चीनी स्थायी प्रतिनिधि मंडल का पट्टिका-अनावरण समारोह आयोजित

बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र खाद्य व कृषि संस्थाओं में चीनी स्थायी प्रतिनिधिमंडल का उद्घाटन समारोह इटली के रोम में आयोजित हुआ।
यूएन खाद्य व कृषि संगठन में चीन लोक गणराज्य की वैध सीट की बहाली अप्रैल 1974 में हुई। चीन ने वर्ष 1982 में यूएन खाद्य व कृषि संस्थाओं में प्रतिनिधि कार्यालय स्थापित किया। वर्ष 2020 में उसे राजदूत स्तरीय राजनयिक संस्था के रूप में बदला गया। अक्टूबर 2025 में यूएन कृषि व खाद्य संस्थाओं में चीनी प्रतिनिधि कार्यालय औपचारिक रूप से चीनी स्थायी प्रतिनिधि मंडल के स्तर पर उन्नत किया गया।
यूएन खाद्य व कृषि संस्थाओं में यूएन खाद्य व कृषि संगठन, विश्व खाद्य प्रोग्राम और अंतर्राष्ट्रीय खाद्य विकास कोष शामिल हैं। उन तीन संस्थाओं के मुख्यालय सब इटली की राजधानी रोम में स्थित हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 5:40 PM IST