पश्चिम बंगालः त्योहारों से पहले रेलवे सुरक्षा बल ने शुरू किया जन-जागरूकता अभियान

पश्चिम बंगालः त्योहारों से पहले रेलवे सुरक्षा बल ने शुरू किया जन-जागरूकता अभियान
आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों तथा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तरफ से सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ किया जा रहा है।

मालदा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों तथा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तरफ से सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ किया जा रहा है।

इस दौरान स्टेशनों एवं आस-पास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा संबंधी संदेशों से अवगत कराने के लिए निरंतर जन-जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हंसडीहा-दुमका खंड एवं समीपवर्ती गांवों में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मध्य विद्यालय, पोड़ैयाहाट (बालक) में विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को मवेशी दुर्घटना, मानव दुर्घटना, अलार्म चेन पुलिंग और ट्रेनों पर पत्थरबाजी जैसी घटनाओं के खतरों के बारे में जागरूक किया गया।

छात्र-छात्राओं को यह भी बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण करना, स्टेशन परिसर या रेलवे ट्रैक के पास वीडियो/रील बनाना तथा चलती ट्रेन से चढ़ना या उतरना दंडनीय अपराध है और जीवन के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण है।

उन्हें सलाह दी गई कि रेल पटरी पार करते समय मोबाइल का उपयोग न करें, फुट ओवर ब्रिज पर बैठकर समय व्यतीत न करें और स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाएं।

इसी प्रकार के जन-जागरूकता अभियान बाराहाट, मंदार हिल एवं आसपास के गांवों में भी आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय निवासियों को उपरोक्त विषयों पर जानकारी दी गई। ये अभियान त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रेलवे परिसरों में सुरक्षित एवं जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए हैं।

रेलवे सुरक्षा बल, मालदा मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत सतर्कता एवं सामुदायिक जनसंपर्क के माध्यम से पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Oct 2025 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story