मध्य प्रदेश विधायक और भाजपा नेता ने फुटपाथ व्यापारियों से की खरीदारी, स्वदेशी को किया प्रोत्साहित

उज्जैन, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' और मुख्यमंत्री मोहन यादव के आह्वान पर उज्जैन में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल की गई है।
इसी कड़ी में, उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल जैन और भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने स्वयं फुटपाथ पर व्यापार करने वाले स्थानीय व्यापारियों से विभिन्न सामग्री खरीदकर 'वोकल फॉर लोकल' को प्रोत्साहित किया।
जनप्रतिनिधियों को फ्रीगंज और कोला फाटक स्थित मार्केट में खुलेआम सामान खरीदते हुए देखा गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय उत्पादन और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना है, जिससे देश आत्मनिर्भर बन सके।
इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आह्वान पर, हम देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और लगातार कई वर्षों से चलाए जा रहे स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और सभी वरिष्ठ नेताओं का आग्रह है कि देश के अंदर स्वदेशी की जागृति आनी चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि इस क्रम में उन्होंने बहन बाजार में पहुंचकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी की। विशेषकर प्रजापत बंधुओं द्वारा मिट्टी से बनाए गए दीपक खरीदे गए, साथ ही प्रसाद और अन्य स्वदेशी उत्पाद भी खरीदे। अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि खरीदने का काम इसलिए किया ताकि हमारे देश के अंदर जो प्रोडक्शन हो रहा है, उसकी बिक्री हमारे देश में हो।
यदि ऐसा हम सब मिलकर करते रहे तो देश आत्मनिर्भर बनेगा और किसी विदेशी शक्ति के सामने कभी नहीं झुकेगा। हम सिरमौर बनेंगे, और भारत माता, जो परम वैभव के शिखर पर पहुंचने की हम बात करते हैं, वह तभी होगा जब हम आत्मनिर्भर बनेंगे और भारत विश्व के शिखर पर पहुंचेगा।
जनप्रतिनिधियों की इस पहल से स्थानीय छोटे व्यापारियों में उत्साह देखा गया, और यह कदम 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूती देगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 11:59 PM IST