झारखंड के लातेहार में पहली टाइगर सफारी की शुरुआत, सीएम सोरेन ने अफसरों के साथ की बैठक

झारखंड के लातेहार में पहली टाइगर सफारी की शुरुआत, सीएम सोरेन ने अफसरों के साथ की बैठक
झारखंड में जल्द ही राज्य की पहली टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा और अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए।

रांची, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड में जल्द ही राज्य की पहली टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा और अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए।

यह झारखंड का पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट होगा, जिसे पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) क्षेत्र से बाहर विकसित किया जाएगा। परियोजना के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। योजना के तहत यह सफारी बेतला नेशनल पार्क के नजदीक क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिससे डाल्टनगंज, बरवाडीह और मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय लोगों को आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि टाइगर सफारी परियोजना सभी निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए तैयार की जाएगी। यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि पलामू टाइगर रिजर्व के तहत नेतरहाट, बेतला, केचकी से लेकर मंडल डैम तक इको-टूरिज्म सर्किट के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।

अधिकारियों ने कहा कि सफारी के निर्माण से राज्य में वन्यजीव पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और पर्यटकों को बाघों और अन्य वन्यजीवों को निकट से देखने का आकर्षक अवसर प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रेजेंटेशन के दौरान परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए कि कार्यान्वयन में पारदर्शिता और पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल झारखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम भी बनेगा।

इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक प्रजेश जेना, कंसल्टेंट अशफाक अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Oct 2025 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story