संजना पांडे की फिल्म 'नईहर ससुराल' अब टीवी पर, जानें कब और कहां देखें

संजना पांडे की फिल्म नईहर ससुराल अब टीवी पर, जानें कब और कहां देखें
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री संजना पांडे की फिल्म 'नईहर ससुराल' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है। शुक्रवार को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर प्रीमियर की जानकारी दी।

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री संजना पांडे की फिल्म 'नईहर ससुराल' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है। शुक्रवार को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर प्रीमियर की जानकारी दी।

संजना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक क्लिप पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कल शाम 5:30 बजे और सुबह 9:30 बजे 'नईहर ससुराल' बी4यू भोजपुरी टीवी चैनल पर जरूर देखें।"

यह फिल्म दर्शकों को पारिवारिक रिश्तों और सामाजिक मुद्दों की गहराई से रूबरू कराएगी।

संजीव बोहरपी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजना पांडे मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ विनीत विशाल, साहिल खान, स्लेशा मिश्रा, विद्या सिंह, सुजान सिंह, सत्य प्रकाश, प्रेम दुबे, कंचन मिश्रा, निशा तिवारी, भूपेंद्र सिंह, प्रिया दीक्षित, स्वस्तिका, गौरांसी, सौर्य, और आयन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सत्येंद्र सिंह ने लिखी है, जबकि सिनेमैटोग्राफी समीर सैयद ने की है।

हालांकि, मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर पहले रिलीज कर दिया है, जिसमें संजना पांडे का भावनात्मक अभिनय और दमदार डायलॉग्स दर्शकों का ध्यान खींचते हैं। ट्रेलर में भोजपुरी संस्कृति की झलक दिखाने वाले गीत और दृश्य भी हैं, जो कहानी को और आकर्षक बनाते हैं। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी रोशनी डालती है।

'नईहर ससुराल' की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पति की मृत्यु के बाद ससुराल वाले उसे और उसकी दो बेटियों को प्रताड़ित करते हैं। ससुराल में घरेलू काम के बोझ तले दबी महिला को उसके मायके वाले अपने साथ ले जाते हैं। कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब परिवार उसकी दूसरी शादी करवाता है। यह फिल्म परिवार, प्रेम और नई शुरुआत की कहानी को भावनात्मक और मनोरंजक अंदाज में पेश करती है।

दर्शक इस फिल्म को बी4यू भोजपुरी चैनल पर 18 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे और सुबह 9:30 बजे देख सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Oct 2025 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story