कुरमी समाज को एसटी दर्जा देने की मांग के खिलाफ आदिवासियों की हुंकार, रांची में निकाली रैली

रांची, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। रांची के प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में झारखंड के विभिन्न आदिवासी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने शुक्रवार को एक विशाल 'आदिवासी बचाओ' महारैली का आयोजन किया। इस रैली में राज्यभर से हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।
उन्होंने कुड़मी/कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग का कड़ा विरोध किया और इसे आदिवासी हक और पहचान पर हमला बताया।
इस रैली की अध्यक्षता झारखंड की पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता गीता श्री उरांव ने की। वहीं, पूर्व मंत्री और भाजपा नेता देव कुमार धान, प्रेम शाही मुंडा, अमूल निरज खलखो सहित कई आदिवासी नेताओं और संगठनों के प्रतिनिधियों ने रैली में भाग लेकर अपनी आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी/कुरमी समाज का एसटी में शामिल होने का प्रयास पूरी तरह अनुचित और ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत है।
नेताओं ने कहा कि आज आदिवासी समुदाय के संवैधानिक अधिकार, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, रोजगार में आरक्षण, भूमि अधिकार और गौरवशाली ऐतिहासिक पहचान पर कुड़मी/कुरमी जाति द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। यह आंदोलन लोकतांत्रिक नहीं, बल्कि राजनीतिक सौदेबाजी का परिणाम है, जिसमें रेल टेका और डहर छेका जैसे कार्यक्रमों के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
रैली में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कुड़मी/कुरमी समाज के कुछ लोग ब्रिटिश शासनकाल के आदिवासी विद्रोहों में अपने तथाकथित नायकों रघुनाथ महतो, बुली महतो और चानकू महतो को झूठे तौर पर जोड़कर इतिहास को तोड़-मरोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी इतिहास, फर्जी सभ्यता और फर्जी लेखन के माध्यम से यह वर्ग खुद को आदिवासी सिद्ध करने की कोशिश कर रहा है।
आदिवासी संगठनों ने कहा कि ऐतिहासिक, मानवशास्त्रीय और आनुवंशिक (डीएनए) अध्ययनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कुड़मी/कुरमी जाति को कभी भी आदिवासी श्रेणी में शामिल नहीं किया गया। लोकुर समिति की सिफारिशें, जनजातीय अनुसंधान संस्थान की रिपोर्टें और पुरातात्विक प्रमाण सभी इस तथ्य की पुष्टि करते हैं कि कुड़मी/कुरमी जाति अनुसूचित जनजाति (एसटी) की श्रेणी में नहीं आती।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 10:01 PM IST