सीट बंटवारे को लेकर केसी त्यागी ने कसा तंज, इंडिया गठबंधन की नैया डूबने को तैयार

सीट बंटवारे को लेकर केसी त्यागी ने कसा तंज, इंडिया गठबंधन की नैया डूबने को तैयार
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इंडिया ब्लॉक गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की नैया डूबने को तैयार है।

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इंडिया ब्लॉक गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की नैया डूबने को तैयार है।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है। इसके अलावा गठबंधन में शामिल अन्य दल भी नाराज हैं। यही वजह है कि एक दल दूसरे दल के खिलाफ एक की सीट पर उम्मीदवार उतार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह 'गलाकाट प्रतियोगिता' है, जिसका नतीजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

त्यागी ने सांसद पप्पू यादव के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस और राजद एक-दूसरे के खिलाफ कई सीटों पर उम्मीदवार उतार रहे हैं। इससे साफ होता है कि यह गठबंधन टूटकर बिखर रहा है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन में आंतरिक कलह साफ नजर आ रही है। राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति न बन पाना गठबंधन की कमजोरी को उजागर करता है। बिहार की जनता ऐसी अस्थिरता को स्वीकार नहीं करेगी।

जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का शासन हिंसा से भरा हुआ है। वे कानून का राज कायम करने में पूरी तरह असफल रही हैं। ऐसी सरकारें विपक्षी संगठनों को दबाने की कोशिश करती हैं, लेकिन जनता इसका जवाब देगी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दीपोत्सव को लेकर दिए बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान और आदर होना चाहिए। दीपोत्सव भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जो प्रकाश और समृद्धि का संदेश देता है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में राजद-कांग्रेस में टकराव देखने को मिल रहा है, कुछ सीटों पर कांग्रेस-राजद ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है। सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि अगर राजद गठबंधन धर्म का पालन नहीं करेगी तो लाभ भाजपा को होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2025 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story