दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी की घटना, एक घायल

दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी की घटना, एक घायल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आस-पास के लोगों की मदद से उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ के बाद अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी के आधार पर भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शुरुआती जांच में हमले के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। इलाके में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार देर रात दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डी ब्लॉक मुकुंदपुर-1 में गोलीबारी की घटना सामने आई थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जतिन और उसके दोस्तों के बीच शुक्रवार रात 9:30 बजे मच्छी बाजार चौक मुकुंदपुर पुर में अंकित नाम के एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद, अंकित अपने साथी आयुस, राजा, शिखर उर्फ ​​कबरिया और मनीष उर्फ ​​तोतला के साथ दो बाइकों पर जतिन के घर आया और हवाई फायरिंग कर दी थी।

गोली की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस को घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान जमीन पर चार खाली कारतूस मिले थे।

शिकायतकर्ता जतिन के बयान के आधार पर भलस्वा डेयरी थाने में एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की पहचान कर ली थी और मुख्य आरोपी अंकित सहित मनीष और शिखर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Oct 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story