'मर्दानी' के जरिए भारतीय पुलिस को सलाम करना मेरे लिए सम्मान की बात रानी मुखर्जी

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। 'इंडियन पुलिस डे' के मौके पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने पुलिस बल के अटूट साहस और अथक समर्पण को सलाम किया। वह बहुत जल्द 'मर्दानी-3' में एक पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाती दिखाई देंगी।
उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म 'मर्दानी' के माध्यम से पुलिसकर्मियों को सैल्यूट करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, "अपनी फिल्म 'मर्दानी' के जरिए भारतीय पुलिस बल को सलाम करना मेरे लिए सम्मान की बात है, और मैं देशभर में पुलिस की कड़ी मेहनत को सलाम करने के हर संभव अवसर का बेसब्री से इंतजार करती हूं, और इसके लिए मैं अधिक से अधिक लोगों के साथ काम करती हूं।"
रानी ने आगे कहा, "हमारे देश के हर कोने में पुलिसकर्मी लोगों की रक्षा करते हैं, अपनी जान जोखिम में डालते हैं, और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपना पर्सनल टाइम कुर्बान करते हैं। हमारे देश के पुलिस बल ने हमारे लिए जो काम किया है उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"
रानी ने भारतीय पुलिस दिवस पर कहा, "वह भारतीय पुलिस बल के अटूट साहस, अथक समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सलाम करती हैं, जो भारत के प्रत्येक नागरिक की रक्षा और न्याय सुनिश्चित करते हैं। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वर्दी के पीछे एक इंसान छिपा है जिसने अच्छाई करने का रास्ता चुना, निस्वार्थ सेवा का रास्ता चुना और यह तय किया कि देश सर्वोपरि है। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वे भी किसी के बेटे, बेटी, पति, पत्नी, पिता और माता हैं।"
रानी ने कहा, "एक पुलिसकर्मी जो करता है वह अनुकरणीय है। वे बिना किसी निश्चितता के अपने घर छोड़ देते हैं। वे खतरनाक अपराधों और अपराधियों का शेर की तरह सामना करते हैं। मैं उनके धैर्य और साहस को देखकर चकित हूं, और उनके जीवन ने मुझे निडर होकर जीने के लिए प्रेरित किया है। भारतीय पुलिस बल को हम सभी को याद दिलाना चाहिए कि साहस, समर्पण और अटूट देशभक्ति का क्या मतलब है और हम उनसे कैसे सीख सकते हैं और देश के लिए खड़े होने में अपना योगदान दे सकते हैं।"
‘मर्दानी 3’ को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं, आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं, और यह 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 1:58 PM IST