पंजाब अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो आतंकी गुर्गों को किया गिरफ्तार, आरपीजी बरामद

अमृतसर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। एक खुफिया जानकारी पर पुलिस ने दो आतंकवादी गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक खतरनाक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद हुआ है।
एसएसपी देहात मनिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर हमारे पड़ोसी देश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जो आईएसआई के समर्थन से हमारे देश में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है। इसी के तहत, अमृतसर ग्रामीण पुलिस स्पेशल सेल ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।"
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी महकदीप सिंह महक और आदित्य पाकिस्तान स्थित आईएसआई एजेंट के सीधे संपर्क में थे, जिसने ये हथियार भारत भेजा था। ये ड्रोन के माध्यम से इनके पास भेजा गया था। इन दोनों की उम्र 18 से 19 साल है।
जांच में यह भी पता चला कि फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की भी इनके संपर्क में था और वह पैसे की लालच में इनकी सहायता कर रहा था। विक्की आईएसआई के संपर्क में रहता है। पुलिस का मानना है कि यह आरपीजी पंजाब में शांति और सद्भाव को भंग करने के उद्देश्य से एक लक्षित आतंकवादी हमले के लिए था, लेकिन समय रहते इसको बरामद कर लिया गया था।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सीमा पार हथियार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब में अवैध हथियारों तथा संगठित अपराध के प्रसार को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है।
अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पंजाब पुलिस अब इस पूरे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। इनकी निशानदेही पर और हथियार खोज रही है।
पुलिस के मुताबिक, जांच अभी जारी है और जल्द ही तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
इसी क्रम में 15 अक्टूबर को भी पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से संचालित हो रहे हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 500 ग्राम अफीम के साथ 10 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की थीं।
जांच से पता चला था कि गिरफ्तार आरोपी अंतर-जिला तस्करी का एक गिरोह चला रहे थे और सीधे तौर पर एक पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। बरामद किए गए इन अत्याधुनिक हथियारों को पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गैंगस्टरों और अपराधियों को दिया जाना था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 2:15 PM IST