'पुलिस स्मृति दिवस' पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रंद्धाजलि

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रंद्धाजलि
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के पुलिसकर्मी एवं 49वीं वाहिनी पीएसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौतमबुद्ध नगर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के पुलिसकर्मी एवं 49वीं वाहिनी पीएसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन वीर पुलिसकर्मियों को नमन किया, जिन्होंने देश, समाज और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त (लाइन) शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) रवि शंकर निम, पुलिस उपायुक्त (नोएडा) यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी, पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मियां खान, तथा सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन एवं कमिश्नरेट) ट्विंकल जैन सहित जनपद के सभी थानों एवं शाखाओं के अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति की मधुर धुनें प्रस्तुत की गईं तथा पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासित परेड के माध्यम से शहीदों को सलामी दी गई। वातावरण पूर्णतः श्रद्धा, अनुशासन और सम्मान से ओत-प्रोत रहा।

श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शौर्य और बलिदान के प्रतीक तीन शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट की। उन्हें 'शाल' भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके प्रति कृतज्ञता एवं संवेदना व्यक्त की गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “पुलिस बलिदान और सेवा का पर्याय है। हमारे शहीद पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। उनका यह सर्वोच्च बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पुलिस परिवार सदैव उनके परिजनों के साथ खड़ा रहेगा।”

समारोह के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने एक मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर ने न केवल शहीदों के बलिदान को याद किया, बल्कि पुलिस सेवा के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और अधिक दृढ़ किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story