जमुई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एके-47 की लोडेड मैगजीन और कारतूस बरामद

जमुई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जमुई पुलिस लगातार सघन तलाशी और छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मलयपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एके-47 राइफल की लोडेड मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी के निर्देश पर यह संयुक्त कार्रवाई मलयपुर थाना पुलिस, विशेष कार्यबल (एसटीएफ), सीआरपीएफ 119 बटालियन और जिला आसूचना इकाई की टीम ने की। अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई ने किया।
पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एके-47 राइफल की लोडेड मैगजीन (जिसमें 10 जिंदा कारतूस थे) बरामद की गई। इसके साथ ही एसएलआर के 2 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। सभी बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और मामले की विधि-सम्मत जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बरामद हथियार और कारतूस नक्सली गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये हथियार कहां से लाए गए और किस उद्देश्य से इलाके में छिपाए गए थे।
इस अभियान में थानाध्यक्ष मलयपुर सह प्रभारी, जिला आसूचना इकाई विकास कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक पंकज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक अर्चना कुमारी और पुलिस उप महानिरीक्षक आलोक कुमार के साथ-साथ एसटीएफ टीम, जिला आसूचना इकाई के अधिकारी और सीआरपीएफ 119 बटालियन के जवान शामिल थे।
पूरी टीम ने इलाके के कई संभावित ठिकानों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन और तलाशी अभियान चलाया।
बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, जमुई पुलिस ने जिलेभर में भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सघन अभियान शुरू किया है।
एसपी जमुई के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से सर्च, छापेमारी और फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों का फोकस विशेष रूप से उन इलाकों पर है, जहां पहले नक्सली गतिविधियां देखी गई थीं या असामाजिक तत्वों की आवाजाही की संभावना है।
जमुई एसपी ने कहा है कि कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करता है या हथियारों का अवैध उपयोग करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 8:06 PM IST