'पुलिस स्मृति दिवस' देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने का दिन बृजलाल

पुलिस स्मृति दिवस देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने का दिन  बृजलाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 'पुलिस स्मृति दिवस सम्मान' के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

लखनऊ, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 'पुलिस स्मृति दिवस सम्मान' के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि यह दिन देश भर में पुलिस इकाइयों द्वारा शहीदों की स्मृति में मनाया जाता है, जो हमारे लिए गर्व और मार्मिक क्षण है। उन्होंने 21 अक्टूबर 1959 की उस दुखद घटना को याद किया, जब लद्दाख में चीनी सेना ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर धोखे से हमला कर उन्हें शहीद कर दिया था।

उन्होंने कहा, “आज का दिन हमें उन बलिदानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।”

उन्होंने बताया कि जब मैं 2011 में डीजीपी के रूप में कार्यरत था, तब मैंने लखनऊ में इस परेड का आयोजन किया था, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।

पूर्व डीजीपी बृजलाल ने पिछले कुछ वर्षों में कानून व्यवस्था में हुए सुधारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में शहीदों की संख्या हजारों में होती थी।

उन्होंने 2009-10 की एक घटना का जिक्र किया, जब छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के कारण अपराध और आतंकवाद पर काफी हद तक अंकुश लगा है, जो कानून व्यवस्था में सुधार का सूचक है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्तियों को समय पर पूरा किया गया और जवानों को उचित समय पर प्रमोशन दिए गए। इसके अलावा शहीद जवानों के परिजनों को पेंशन और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

बृजलाल ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध और आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाकर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story