मध्‍य प्रदेश पीएम सूर्य घर योजना से शहडोल में बिजली बिल शून्य, खुशहाल हुई जिंदगी

मध्‍य प्रदेश  पीएम सूर्य घर योजना से शहडोल में बिजली बिल शून्य, खुशहाल हुई जिंदगी
मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले के निवासियों के लिए भारी-भरकम बिजली बिल का बोझ अब अतीत की बात हो गई है। 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से जुड़कर उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। इस बदलाव के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है।

शहडोल, 21 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले के निवासियों के लिए भारी-भरकम बिजली बिल का बोझ अब अतीत की बात हो गई है। 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से जुड़कर उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। इस बदलाव के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है।

आईएएनएस से बातचीत में शहडोल जिले के निवासियों ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाया है। इससे बिजली बिल में जबरदस्त राहत मिली है। पहले हर महीने 2,000 से 3,000 रुपए का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन अब बिल शून्य आता है।

विकास कुमार गुप्‍ता ने बताया कि मेरा पानी का कारोबार है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लिया है। घर की छत पर सोलर पैनल लगवाया है। इसके बाद से बिजली का बिल बहुत कम हो गया। पहले जहां बिल करीब छह हजार रुपए आता था, जो अब मात्र 600 रुपए हो गया है। इस योजना के बारे में जानकारी बिजली विभाग के माध्‍यम से मिली थी।

विकास ने कहा कि उन्होंने पांच किलोवाट का प्‍लांट लगवाया है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से 78 हजार रुपए की छूट मिली है।

हेमलता माहेश्वरी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के बाद कई तरह के फायदे हुए हैं। पहले एसी चलाने में सोचना पड़ता था। उसे घंटे के हिसाब से चलाया जाता था क्‍योंकि बिजली का बिल बहुत हो जाता था। सोलर पैनल लगाने के बाद से बिल में राहत मिली है। पहले कई ऐसी चीजें थीं, जिसका इस्‍तेमाल करने से पहले कई बार सोचना पड़ता था, जो अब नहीं है।

लाभार्थी अमित कुमार माहेश्वरी ने बताया कि सबसे ज्‍यादा परेशानी बिजली बिल के बोझ से होती है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के बाद से इससे राहत मिली है। इस योजना की जानकारी के बाद हमने आवेदन किया और बिना किसी परेशानी के सोलर पैनल लग गया। सबसे बड़ी बात है कि बिल अब शून्‍य हो गया है। इस योजना का लाभ इस्‍तेमाल करने के बाद ही दिखाई देगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story