महागठबंधन में लोग लड़ेंगे तो बिहार का भला कैसे करेंगे मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब 'लठबंधन' बन चुका है। महागठबंधन के बीच आपस में लाठियां बज रही हैं। ये लोग एक-दूसरे को हराने में जुटे हैं। बिहार की जनता ने इन्हें पहचान लिया है कि ये मतलबी हैं। जब ये आपस में इतना लड़ सकते हैं, तो बिहार का भला कैसे करेंगे?
आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि अपने एक गीत का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार अब विकसित बिहार की ओर बढ़ रहा है। बिहार की रफ्तार तेज हो चुकी है। मैंने एक छोटा सा गीत बनाया है, जिसके बोल इतने प्यारे हैं कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
दीपावली पर पीएम मोदी के पत्र का जिक्र करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी के मन में सबसे तीव्र भावना है कि देश का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार को बेहतर ढंग से संवार सके। इसके लिए वह अपनी सरकार के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने देश को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।
स्वदेशी के जरिए वह भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। अगर लोग उनका यह कदम थोड़ा भी अपनाएं, तो भारत 2047 से पहले ही विकसित हो जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि जब तक पूर्वांचल का विकास नहीं होगा, तब तक भारत का पूर्ण विकास संभव नहीं है। तिवारी ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में यूपीए सरकार ने बिहार को 2 लाख करोड़ रुपये दिए थे, जबकि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में 14 लाख करोड़ रुपये दिए। इससे साफ है कि बिहार के प्रति पीएम मोदी का विशेष प्रेम है।
उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर से पीएम मोदी की बिहार में रैलियां शुरू होंगी और एनडीए को बिहार की जनता का पूरा प्यार मिलेगा।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी नेतिवारी ने कहा कि आप को शर्म नहीं आती। 11-12 साल तक दिल्ली को नर्क बनाकर रखा और अब ये बातें शोभा नहीं देतीं।
पिछले 8-9 महीनों में दिल्ली की प्रतिकूल व्यवस्थाओं को हम अनुकूल कर रहे हैं। प्रदूषण कम करने में दो से तीन साल लगेंगे। इस बार ग्रीन पटाखों के उपयोग के बाद भी एक्यूआई पिछले वर्षों की तुलना में कम है। दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए काम कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 9:57 PM IST