मुंबई मीरा भाईंदर के डाचकुल पाड़ा में दो गुटों में झड़प के बाद तनाव, पुलिस अलर्ट

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मीरा भाईंदर शहर के काशीगांव क्षेत्र में स्थित डाचकुल पाड़ा इलाके में सोमवार शाम दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह तनाव इलाके में लंबे समय से चली आ रही कुछ समस्याओं और आपसी आरोप-प्रत्यारोप के कारण बढ़ा।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इलाके में किराए के एक कमरे में 15 से 20 युवक रह रहे थे, जो क्षेत्र की कुछ लड़कियों से आए दिन छेड़छाड़ करते रहते थे। इसके चलते नागरिक पहले भी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर चुके थे, लेकिन उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस परिवार ने आवाज उठाई, उनसे बदला लेने के लिए लगभग 20 से 25 युवक इलाके में पहुंचे। उन्होंने रिक्शा पार्किंग को बहाना बनाकर विवाद की शुरुआत की और चार से पांच लोगों के साथ मारपीट की। इससे इलाके में तनाव और बढ़ गया।
घटना के तुरंत बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की बड़ी हिंसा या नुकसान न हो।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें, ताकि स्थिति और बिगड़ने से रोकी जा सके।
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा। साथ ही स्थिति पर पुलिस की निगरानी लगातार जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना न हो और इलाके में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 10:34 PM IST