अखिलेश यादव ने कभी हिंदुओं की आस्था को समझा ही नहीं इशिका तनेजा

अखिलेश यादव ने कभी हिंदुओं की आस्था को समझा ही नहीं  इशिका तनेजा
चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़कर महाकुंभ में संन्यासी बनने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अयोध्या के दीपोत्सव में मां सीता का रोल प्ले किया है।

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़कर महाकुंभ में संन्यासी बनने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अयोध्या के दीपोत्सव में मां सीता का रोल प्ले किया है।

अब उन्होंने अखिलेश यादव के दीपोत्सव पर दिए बयान पर पलटवार किया है और साथ ही मां सीता का रोल प्ले करने को लेकर अपनी फीलिंग्स भी शेयर की हैं।

मिस वर्ल्ड टूरिज्म और मिस इंडिया का खिताब हासिल कर चुकी इशिका तनेजा ने अखिलेश यादव के बयान पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कभी हिंदुओं की आस्था को समझा ही नहीं है।

उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "अखिलेश यादव के लिए अयोध्या सिर्फ एक अवसर है, उन्होंने कभी नहीं समझा कि अयोध्या कितनी मुश्किल से मिला, लोगों ने कितना खून और पसीना बहाया है।"

उन्होंने कहा, "सीएम योगी जो करते हैं, वो सबके लिए करते हैं, उनके फैसले से लोकल टूरिज्म को बढ़ावा मिला है, लोगों को रोजगार मिला है और ये सारी चीजें उन्हें दिखाई नहीं देती हैं। उन्हें क्रिश्चियनिटी पर ज्यादा भरोसा है।"

एक्ट्रेस ने कहा, "अयोध्या में जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला है। अयोध्या में लोगों ने इतने सुंदर-सुंदर दीपक बनाए, मिट्टी से कलाकारी की और इतनी प्यारी झांकियां बनाई, जब हम खुद इतनी प्यारी चीजें बना सकते हैं तो बाहर से क्यों खरीदें?"

मां सीता का रोल निभाने के सवाल पर एक्ट्रेस भावुक दिखीं। उन्होंने कहा, "उनके लिए सीता मां सिर्फ एक रोल नहीं हैं, बल्कि एक आध्यात्मिक जर्नी रही हैं। मां सीता एक पवित्रता हैं और उनका रोल करने के बाद मैंने सीखा कि वो संकल्प क्या होता है और आस्था क्या होती है।"

उन्होंने सीएम योगी को लेकर कहा कि वो राज्य की सेवा संकल्प लेकर करते हैं, तभी वो इतना विकास कर पा रहे हैं। उनके लिए कर्म ही धर्म है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story