शनिवारवाड़ा विवादः एनसीपी के अजित पवार गुट ने किया तीन मुस्लिम महिलाओं पर केस दर्ज करने का विरोध

पुणे, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुणे के शनिवारवाडा में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुए विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इसी मामले में भाजपा की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी के आंदोलन के बाद विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में तीन मुस्लिम महिलाओं पर मामला दर्ज किया गया था।
पुरातत्व विभाग की शिकायत पर हुई कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) ने कोंडवा स्थित कोणार्क मॉल पर आंदोलन किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के पूर्व नगरसेवक हाजी गफूर पठान ने कहा कि शनिवारवाड़ा में जो मामला हुआ है, उसकी हम निंदा करते हैं।
शनिवारवाड़ा पर सभी धर्म के लोग कई वर्षों से आते हैं। हमारी गंगा जमुना तहजीब है। पुणे शहर में सभी जाति धर्म के लोग खुशहाल रहते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस मामले की जांच करनी चाहिए थी। हमने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस एफ एफआईआर खारिज नहीं करती तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन ने जो एफआईआर दर्ज की है, हम इसका विरोध करते हैं।
इससे पहले एआईएमआईएम के महाराष्ट्र अध्यक्ष और सांसद इम्तियाज जलील ने शनिवारवाड़ा विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पुणे में भाजपा के एक बड़े नेता पर 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला चल रहा है और इस विवाद से ध्यान भटकाने के लिए नमाज का मुद्दा खड़ा किया गया है।
सांसद इम्तियाज जलील ने आरोप लगाया कि पुणे की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी ने इस विवाद को जानबूझकर हवा दी है। उन्होंने कहा कि शनिवारवाड़ा में मौजूद दरगाह बहुत पुरानी है और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी इसकी ऐतिहासिक मौजूदगी की पुष्टि करते हैं।
एआईएमआईएम नेता ने यह भी कहा कि समाज को उन महिलाओं से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने दो मिनट नमाज अदा की। “अगर बुर्का पहनी महिलाओं ने दो मिनट नमाज पढ़ ली, तो इसमें क्या गुनाह है?” उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने दबाव में आकर इन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इम्तियाज जलील ने कहा कि शनिवारवाड़ा का इतिहास पेशवाओं और छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ा है और शिवाजी महाराज को कभी मुसलमानों से आपत्ति नहीं थी। तो ये लोग कौन हैं जो समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं?”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 11:12 PM IST