प्रधानमंत्री मोदी जनता से सीधे संवाद में रखते हैं विश्‍वास संजय निरुपम

प्रधानमंत्री मोदी जनता से सीधे संवाद में रखते हैं विश्‍वास  संजय निरुपम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को पत्र लिखकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि पीएम मोदी जनता से सीधे संवाद करने में विश्वास रखते हैं।

मुंबई, 21 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को पत्र लिखकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि पीएम मोदी जनता से सीधे संवाद करने में विश्वास रखते हैं।

निरुपम ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री ने पत्र में देशवासियों को बताया कि त्योहार खुशी से इसलिए मनाया जा रहा है क्योंकि देश सुरक्षित है और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई करते हुए पहलगाम हमले का बदला लिया और आतंकी ठिकानों को नष्ट करवाया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साझा किया और नक्सलवाद पर नियंत्रण कर देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत की है, जिससे विकास की नई दिशा खुली है।

निरुपम ने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है। तेजस्वी यादव अपनी जिद पर अड़े हैं और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जबकि कांग्रेस आरजेडी के क्षेत्र में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रही है, जिसे आरजेडी स्वीकार नहीं कर रही। वहीं, जेएमएम भी अलग होकर चुनाव मैदान में उतर गया है।

निरुपम ने कहा कि 11 सीटों पर सीधा मुकाबला दिख रहा है और अगर यही हाल रहा तो कांग्रेस और आरजेडी एक-दूसरे के उम्मीदवारों की मदद नहीं करेंगे, जिससे महागठबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

उन्होंने शनिवारवाड़ा में महिलाओं के नमाज को लेकर उठे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। संजय निरुपम ने कहा कि शनिवारवाड़ा पेशवाओं की ऐतिहासिक धरोहर है, जहां कभी बाजीराव पेशवा का महल था। महाराष्ट्र और देशभर के मराठी भाषी और हिंदू समुदाय के लोगों के लिए यह स्थान गहरी आस्था का प्रतीक है। ऐसे में वहां नमाज पढ़ने की घटना जानबूझकर हिंदू भावनाओं को भड़काने का प्रयास प्रतीत होती है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रदेश से सभी मस्जिदें खत्म हो गई हैं, जो अब ऐतिहासिक हिंदू स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। निरुपम ने चेतावनी दी कि इस प्रकार की हरकतें समाज में तनाव फैलाने का काम करेंगी और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story