गुजरात मेहसाणा जिले के पीएमश्री स्कूल ने शिक्षा और खेलकूद में कायम की मिसाल

गुजरात मेहसाणा जिले के पीएमश्री स्कूल ने शिक्षा और खेलकूद में कायम की मिसाल
केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना यानी प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया स्‍कीम के तहत विकसित किया गया गुजरात के मेहसाणा की खैरालू तालुका का पीएमश्री श्रीमती कमलाबेन बाबूलाल शाह अनुपम प्राइमरी स्कूल गुजरात ही नहीं देश में एक मिसाल बनकर उभरा है।

मेहसाणा, 21 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना यानी प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया स्‍कीम के तहत विकसित किया गया गुजरात के मेहसाणा की खैरालू तालुका का पीएमश्री श्रीमती कमलाबेन बाबूलाल शाह अनुपम प्राइमरी स्कूल गुजरात ही नहीं देश में एक मिसाल बनकर उभरा है।

योजना के अंतर्गत स्कूल के एजुकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाया गया है। लैब हो या लाइब्रेरी या फिर क्लास में स्मार्ट बोर्ड, स्कूल के छात्र-छात्राओं को वर्ल्ड क्लास शिक्षा सुविधाएं मिल रही हैं।

छात्र राजेश कुमार ने बताया कि हमारे स्‍कूल में आधुनिक लाइब्रेरी और विज्ञान प्रयोगशाला है। इससे हम नए तरीके से ज्ञान प्राप्‍त करते हैं और उन्‍नति की ओर कैसे आगे बढ़ें इसकी जानकारी लेते हैं।

स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर भी खासा ध्यान दिया जाता है और उन्हें स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

छात्रा तमन्ना ठाकुर ने कहा कि मेरे स्कूल में कई तरह के खेल जैसे कि ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, और कबड्डी होते हैं। इनके टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हमारे पीटी सर बाहर भी ले जाते हैं।

इस पीएमश्री स्कूल में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं। सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्था की वजह से ही यहां के बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और स्कूल दोनों का नाम रोशन किया है। विठोडा के पीएमश्री प्राइमरी स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का अवार्ड भी मिल चुका है।

स्‍कूल के प्रिंसिपल कनुभाई प्रजापति ने कहा कि स्कूल में स्पोर्ट्स फील्ड में जितनी भी उपलब्धि हमें मिली है, वह सभी पीएमश्री योजना के तहत बने इंडोर गेम्स स्टेडियम की वजह से ही मिली है। हमारे बच्चों ने इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट लेवल पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और बहुत अवार्ड हासिल किए हैं। म्यूजिक रूम और ड्राइंग रूम के अंतर्गत भी बच्चों ने बहुत अच्छी उपलब्धियां हासिल की हैं।

स्कूल एक ऐसी जगह होती है जहां छात्र-छात्राओं को केवल शिक्षा ही नहीं मिलती है, बल्कि यहीं पर उनका व्यक्तित्व निखरता है और सर्वांगीण विकास होता है। मेहसाणा जिले का यह पीएमश्री स्कूल इस मामले में एकदम खरा उतर रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 11:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story