गुलाम अहमद मीर ने बिहार में महागठबंधन को एकजुट होने की नसीहत दी

गुलाम अहमद मीर ने बिहार में महागठबंधन को एकजुट होने की नसीहत दी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की इंडिया गठबंधन से नाराजगी पर सियासत तेज हो गई है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि हर राज्य में जो पार्टी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होती है, उसे छोटी पार्टियों की सीटों की मांगों का सम्मान करना चाहिए।

नई दिल्‍ली, 21 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की इंडिया गठबंधन से नाराजगी पर सियासत तेज हो गई है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि हर राज्य में जो पार्टी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होती है, उसे छोटी पार्टियों की सीटों की मांगों का सम्मान करना चाहिए।

गुलाम अहमद मीर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जैसे बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, अगर अन्य समान विचारधारा वाले दल किसी सीट पर अपनी दावेदारी रखते हैं, तो उन्हें भी समायोजित करना चाहिए। यह गठबंधन की मजबूती के लिए आवश्यक है।”

उन्होंने आगे कहा कि झामुमो और अन्य सहयोगी दलों के बीच जो मतभेद हैं, वे अस्थायी हैं और जल्द ही सुलझ जाएंगे। मुझे विश्वास है कि सब दल मिलजुलकर एनडीए को हराने की दिशा में एकजुट होंगे, क्योंकि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। मूड ऑफ चेंज सौ प्रतिशत है और गठबंधन के सभी दलों को यह बात समझनी चाहिए कि इस जनभावना को किसी भी तरह ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए।

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बिहार की जनता इस बार निर्णायक बदलाव चाहती है और इंडिया गठबंधन के नेताओं को इस जनभावना के अनुरूप रणनीति बनाकर एकजुट होकर काम करना चाहिए।

पश्चिम बंगाल में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गुलाम अहमद मीर ने राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक-डेढ़ साल में बंगाल की स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। जिस तरह से हत्याओं, बलात्कारों और रेप के बाद हत्या जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार पूरी तरह नियंत्रण खो चुकी है।

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि वेस्ट बंगाल के बारे में पहले कभी इस तरह की खबरें नहीं आती थीं, लेकिन पिछले डेढ़ साल से जो घटनाएं सामने आ रही हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं। आम जनता खुद महसूस कर रही है कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि लोगों के भीतर अब यह भावना घर कर रही है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हो गई है और सरकार जनता के भरोसे पर खरी नहीं उतर पा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story