तेजस्वी यादव का विजन स्पष्ट, नीतीश सरकार उनकी नीतियों की नकल कर रही सर्वजीत कुमार

गयाजी, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के बोधगया विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सर्वजीत कुमार ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति सेवा भाव पर आधारित है और वे अपने काम के आधार पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं।
सर्वजीत कुमार ने तेजस्वी यादव के विजन की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के इस 32 वर्षीय नेता की नीतियां इतनी प्रभावी हैं कि नीतीश सरकार उनकी नकल कर रही है। जो अच्छे कर्म करते हैं, उन्हें अच्छा फल मिलता है। मैं हमेशा सेवा भाव से काम करता हूं और अपने काम के आधार पर वोट मांगता हूं। तेजस्वी यादव का विजन साफ है। उन्होंने बिजली मुफ्त देने की बात कही, तो नीतीश कुमार ने 125 यूनिट मुफ्त देने की घोषणा कर दी। तेजस्वी यादव ने 'माई-बहिन मान योजना' के तहत 2,500 रुपए देने की बात कही, तो सरकार ने भी ऐसी योजना शुरू कर दी।
उन्होंने नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव के विचारों को चुराने का आरोप लगाया। उन्होंने बिहार में पलायन की समस्या पर भी ध्यान खींचा। सर्वजीत कुमार ने कहा, "हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी, तो हम हर साल चौराहों पर सैलून खोलने के लिए 5 लाख रुपए देंगे, ताकि लोग कोलकाता, दिल्ली, मुंबई न जाएं।"
उन्होंने बोधगया में शिक्षा के क्षेत्र में काम का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कोशिशों से सेंट्रल स्कूल और कॉलेज बनवाया गया। उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि वह नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चे शिक्षित हों, क्योंकि इससे उनका 'झूठा प्रचार' उजागर हो जाएगा। सर्वजीत कुमार ने नीतीश कुमार और भाजपा पर बोधगया के विकास को रोकने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार ने 8 साल से बोधगया में नक्शा बंद करवा रखा है, जिससे कोई मकान, अस्पताल या होटल नहीं बन सका। बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है, जहां कई देशों के मंदिर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी तक नहीं है। नीतीश सरकार बोधगया का सारा विकास नालंदा और राजगीर में शिफ्ट करना चाहती है।''
उन्होंने अपने पिता की हत्या का मुद्दा भी उठाया, जिसमें अभी तक न्याय नहीं मिला। सर्वजीत ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद स्वीकार किया कि वे मुझे न्याय नहीं दे पाए। दलितों के लिए उनके दिल में कोई प्यार नहीं है।"
उन्होंने कहा, "चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवार को किस आधार पर उतारा? क्या उन्होंने पासवान समुदाय को चौकीदारी या टोला सेवक जैसे पदों पर प्राथमिकता दी? महादलित मिशन के तहत अरबों रुपए का काम हुआ, लेकिन पासवान गांवों को वंचित रखा गया।"
सर्वजीत कुमार ने राजद नेता उदय नारायण चौधरी के सवाल पर कहा, "पार्टी में व्यक्तिगत संबंधों से कोई लेना-देना नहीं है। हम पार्टी के सिपाही हैं।"
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को महागठबंधन में सीट न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला नेतृत्व का है और वे इसका जवाब देंगे। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे हमारे काम और तेजस्वी यादव के विजन के आधार पर वोट दें, ताकि बोधगया और बिहार का विकास हो सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 5:00 PM IST