जाले में बाहरी प्रत्याशी जनता को स्वीकार नहीं, महागठबंधन में आपसी टकराव है जीवेश मिश्रा

जाले में बाहरी प्रत्याशी जनता को स्वीकार नहीं, महागठबंधन में आपसी टकराव है  जीवेश मिश्रा
बिहार के दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जीवेश मिश्रा और कांग्रेस के प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के बीच मुकाबला है।

दरभंगा, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जीवेश मिश्रा और कांग्रेस के प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के बीच मुकाबला है।

दोनों उम्मीदवार क्षेत्र में सक्रिय रूप से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

इस बीच, भाजपा प्रत्याशी और बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा पर निशाना साधते हुए उन्हें 'बाहरी' करार दिया है, जिससे सियासी माहौल गर्म हो गया है।

जीवेश मिश्रा ने कहा, "ऋषि मिश्रा सहरसा जिले के बलुआ से आकर जाले विधानसभा में दावेदारी कर रहे हैं। वे हमारे चुनाव प्रभारी पर सवाल उठाते हैं कि वह बेनीपुर का है, जबकि भाजपा का नियम है कि प्रभारी दूसरे विधानसभा क्षेत्र का ही होगा। लेकिन, ऋषि मिश्रा को बाहरी प्रत्याशी बनकर जाले पर कब्जा करने की इजाजत है क्या?"

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "क्या जाले विधानसभा में कांग्रेस के टिकट पर कोई स्थानीय व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है? बाहरी प्रत्याशी को मौका देना ठीक है, लेकिन बेनीपुर से कोई ब्राह्मण लड़का प्रभारी बने तो इन्हें आपत्ति हो रही है।"

जीवेश मिश्रा ने महागठबंधन पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "महागठबंधन के लोग 243 सीटों की जगह 2,000 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इसे महागठबंधन नहीं, 'लठबंधन' कहना चाहिए। ये आपस में ही लड़ रहे हैं।"

उन्होंने दरभंगा की गौर-बौराम विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से अफजल अली और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से संतोष सहनी को टिकट दिया गया है।

जीवेश मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, "जाले में भी महागठबंधन को दो उम्मीदवारों को टिकट देना चाहिए था, ताकि दो-दो हाथ हो जाता।"

दूसरी ओर, ऋषि मिश्रा ने कहा कि वे जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में हैं और बाहरी-अंदरूनी का मुद्दा उठाकर भाजपा उनकी लोकप्रियता को कम नहीं कर सकती। हमारी प्राथमिकता विकास, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story