बिहार में राहुल-तेजस्वी की पतंग कटने वाली है दिनेश शर्मा

लखनऊ, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में वोट करेगी और राहुल-तेजस्वी की 'पतंग' कटने वाली है।
दिनेश शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में तंज कसते हुए कहा कि बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पतंग कटने वाली है। राहुल गांधी की पतंग तो उनके हाथ से ही छूट जाएगी। वह पतंग काट नहीं पाएंगे, क्योंकि उन्होंने जलेबी बनाई है। पतंग गोल-गोल घूमेगी, सीधी नहीं उड़ेगी और आखिरकार गिर जाएगी। सत्ता तक नहीं पहुंच पाएगी।
स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयानों पर शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग प्रगति में स्पीड ब्रेकर बनने का काम करते हैं। उन्हें इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए।
उन्होंने परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि पतंगबाजी लखनऊ का पुराना इतिहास है। यह लोगों को जोड़ने का काम करती है, लेकिन राहुल और तेजस्वी की पतंग तो हवा में टिक ही नहीं पाएगी।
भाजपा सांसद ने पतंगबाजी की परंपराओं को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट (जमघट) के पावन पर्व पर चौक, लखनऊ में पारंपरिक पतंगबाजी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर पतंगबाजी में पतंग उड़ाकर आठ पेंच काटे। जमघट के अवसर पर प्रतिवर्ष छोटी काशी कहे जाने वाले चौक में सभी जाति एवं संप्रदाय के लोग मिलकर सामूहिक पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। इस बार ‘घटी जीएसटी, मिला उपहार’ स्लोगन लिखी हुई पतंगें मुख्य आकर्षण रहीं।
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर गत वर्षों की भांति नाका, लखनऊ स्थित भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर में अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन किया।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान आयोजित कराए जाएंगे। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 6:00 PM IST