दिल्ली सरकार को एक्यूआई की सही समझ नहीं है सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने डेटा चोरी और बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है, खासकर दिल्ली के वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सिस्टम के मामले में।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ता गया, सरकार के मॉनिटरिंग स्टेशन अचानक बंद हो गए। चार अलग-अलग संस्थाओं के दर्जनों मॉनिटरिंग स्टेशन रात में बंद कर दिए गए और सुबह हवा चलने पर फिर से चालू कर दिए गए, जो खुलेआम जनता के साथ बेईमानी है।
उन्होंने कहा कि नेहरू नगर के स्टेशन पर रात को 1,763 तक की उच्च एक्यूआई रीडिंग दर्ज हुई, लेकिन फिर उस स्टेशन को बंद कर दिया गया। वहीं, कुछ ऐप्स में एक्यूआई 350 और कुछ में 1,700 दिखाया गया।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार जानबूझकर बड़े एक्यूआई डेटा को छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है। 350 एक्यूआई तक पहुंचते ही ग्रैप 3 लागू होना चाहिए था, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे लागू नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट भी वायु गुणवत्ता डेटा सार्वजनिक करने का आदेश दे चुका है, लेकिन भाजपा सरकार इस आदेश का पालन नहीं कर रही और डेटा चोरी कर रही है।
सौरभ भारद्वाज ने पंजाब के हालात पर भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक मंत्री ने पंजाब के सिख किसानों पर नकारात्मक बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। पंजाब में पराली जलाने के मामले पिछले साल 4,327 थे, जो इस साल घटकर लगभग 400 रह गए हैं। यह साफ दिखाता है कि भाजपा सरकार सिर्फ नाकाम नहीं बल्कि बेईमान और झूठ बोलने वाली है, जो सिखों और पूर्वांचलियों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को सबूतों के साथ एक्सपोज करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को एक्यूआई की सही समझ नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 6:10 PM IST